रुडकी, मई 1 -- एक महिला ने अपने फौजी पति पर सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति रिश्तेदारों को उसकी अश्लील वीडियो भेजकर बदनाम कर रहा है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कस्बा लंढौरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिनों से उसके सोशल मीडिया आईडी पर अश्लील मैसेज और वीडियो आ रही है। इसकी शिकायत साइबर क्राइम रुड़की में की गई थी। जिसके बाद जांच में उसके पति अक्षय कुमार का नाम सामने आया जो कि फौज में है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति अक्षय कुमार रिश्तेदारों व अन्य लोगों को उसकी अश्लील वीडियो भेजकर बदनाम कर रहा है, जिस कारण महिला का घर से निकलना दुभर हो गया है।

हिंदी हिनà¥...