बाराबंकी, नवम्बर 25 -- बाराबंकी। एक विवाहिता ने अपने पति व उसके परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। फतेहपुर थाना क्षेत्र इसरौली गांव की रहने वाली साफिया बानो ने बताया उसका निकाह लगभग पांच वर्ष पूर्व हुआ था और पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों के बीच मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बताया गया कि करीब चार माह पूर्व आपसी सहमति के बाद दोनों ग्राम बसारा में किराये के मकान में रहने लगे थे। साफिया बानो का आरोप है कि 21 नवंबर की रात वह गर्भावस्था के कारण इलाज कराने की बात कह रही थी, जिस पर आरोपी पति नाराज़ हो गया और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि अगले दिन 22 नवंबर को भी विवाद बढ़ने पर दोबारा लात-घूंसों से पिटाई की गई। पीड़िता का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी...