गोरखपुर, जून 29 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भगवानपुर टोला तुलसीपुर निवासी पूनम देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति नवरत्न उनका और उनकी पुत्री का ठीक से देखभाल नहीं करते थे। वह परिवार का भरण पोषण भी नही करते थे। वह अक्सर मारते पीटते थे। जिससे तंग आकर कोर्ट में वाद दाखिल की। लेकिन अभी तक वह हाजिर नहीं हुए हैं और न ही भरण पोषण का खर्चा दे रहे हैं। वह अपनी बहन के घर 15 मील थी। उनके पति बुधवार को वहां पहुंचकर गाली गलौज करते हुए लात घुसों से मारने पीटने लगे। उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर जाने का प्रयास किया। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...