सहारनपुर, जून 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 28 नवंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा निवासी युवक से हुई थी। शिकायत के मुताबिक, शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को गुरुग्राम स्थित फ्लैट में पति से कहासुनी के दौरान पहले गाली-गलौज की गई और फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। बाद में ससुराल वालों ने माफी मांगकर उसे दोबारा साथ ले जाने का भरोसा दिया, लेकिन कुछ समय बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गई। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन पति ने चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह बुरी तरह डर गई। अब महिला थाना पुलिस ने संबंधित ...