महाराजगंज, सितम्बर 27 -- परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के लखिमा निवासी यशोदा देवी ने अपने पति पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 सितंबर की रात करीब 8 बजे पति अनिल गुप्ता इलाज के लिए पैसे की मांग कर रहा था। जब मैंने पैसे देने से मना किया तो पति भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने उसे घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...