रुडकी, अगस्त 16 -- सुल्तानपुर निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत कर अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया। बताया कि 15 अगस्त को उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। शनिवार को सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में सुल्तानपुर निवासी एक युवक से हुई थी। उसके पिता ने शादी के समय बुलेट मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान दहेज में दिया गया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति लगातार पैसों की मांग करता रहा। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के पति को चौकी बुलाकर डांट फटकार लगाई। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है। महिला की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की...