गोरखपुर, मई 10 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। सुनीता देवी पत्नी अमरेन्द्र चौधरी निवासी कुई बाजार थाना खोराबार की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति अमरेन्द्र चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुई बाजार निवासी अमरेन्द्र चौधरी से 13 साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से पति आए दिन प्रताड़ित करने के साथ गाली देते हुए मारते पीटते थे। वह शुक्रवार की दोपहर में करीब 12 बजे बिना किसी वजह से मारने पीटने लगे। विरोध करने पर पति ने सिर का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया तथा लाठी-डंडा से मारने पीटने लगे और धमकी देते हुए घर से निकाल दिए। तलाक देने की धमकी भी देते हैं। ससुराल के लोग भी पति को समझाते नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...