गाजीपुर, मई 3 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली में शुक्रवार को एसपी के आदेश पर विवाहिता ने पति पर तीसरी शादी करने और घर से गहने चोरी करने का केस दर्ज कराया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आफसाना खातून की शादी पटना बिहार निवासी फिरोज अहमद से 2022 में हुई। पति ने बिना जानकारी के एक शादी और किया था, उसे भी मार पीटकर घर से भगा दिया था। शादी के बाद उस पर भी एक लाख रुपये दहेज में लाने के दबाव बनाने लगा। वह अपने बहन के घर गाजीपुर आ गई। इसी बीच बीते 15 अप्रैल को उसने तीसरी शादी कर ली। जानकारी होने पर वह बहन के घर आया माफी मांगने लगा। रात में कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके लाखों के जेवरात लेकर भाग गया। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की...