सुल्तानपुर, दिसम्बर 20 -- हलियापुर, संवाददाता । हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे डोभियारा गांव में शुक्रवार को पति पत्नी के विवाद ने तूल पकड़ लिया। पत्नी ने पति पर शुक्रवार रात धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया व मरणासन्न हालत में छोड़कर बाहर भाग गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे लाला का पुरवा मजरे डोभियारा निवासी गया प्रसाद पुत्र संतराम चौहान व पत्नी मीरा पुत्री चैतराम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि पति गयाप्रसाद जब खाना खाकर सो रहे थे तभी उनकी पत्नी मीरा ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलूहान कर दिया व पति को मरणासन्न हालत में छोड़कर आगे से दरवाजे की कुंडी लगा कर बाहर निकल गई। शोर सुनकर घर के अन्दर बगल कमरे में सो रहे दो बच्चे कविता (14) व बबीता (11) ने जागक...