सोनभद्र, फरवरी 28 -- अनपरा,संवाददाता। बीते 25 फरवरी की रात्रि में इलाज के दौरान वाराणसी के पापुलर चिकित्सालय में हुई विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों की शिकायत पर अनपरा पुलिस ने पति के खिलाफ जबरिया गर्भपात कराने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक विवाहिता के पिता फिरतू जैसवारा निवासी आवास एमक्यू-34 खडिया कालोनी का आरोप था कि उन्होने अपनी पुत्री अनिता उर्फ पिंकी का विवाह तीन वर्ष पूर्व ओमप्रकाश पुत्र राधेश्याम निवासी रेहटा थाना अनपरा के संग धूमधाम से किया था। पति समेत ससुराल पक्ष हमेशा उससे और दहेज की मांग करते रहते थे। इसी बीच उनकी पुत्री ने साल 2023 में एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद से उत्पीडन और बढ़ गया। इसी दौरान उनकी पुत्री पुन: गर्भवती हुई तो उसका पति व ससुराल पक्ष ने जांच करा कर गर्भ में पुत्री का पत...