प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- लीलापुर थाने के शकूहाबाद निवासी तौफीक अहमद की पत्नी सरवरी बेगम ने डीएम को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि वर्ष 2016 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज कम मिलने को लेकर पति व ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद पीड़िता को अलग कर दिया। आरोप है कि पति ने अलग करने के बाद उसे खर्च देना बंद कर दिया। आरोपित आएदिन मारपीट करते रहे और मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बीते वर्ष में 24 सितंबर को पति ने पीड़िता को घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता मायके में रह रही है। पति के खिलाफ पीड़िता ने डीएम से शिकायत की। डीएम के आदेश पर लीलापुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...