दरभंगा, जनवरी 11 -- बिरौल। थाना क्षेत्र में चल रही विशेष धर -पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में आहिलवारा बेलगांव डीह के निवासी अनिल पासवान एवं उनकी पत्नी इंदु देवी है। उनके विरुद्ध अपने ही गांव के दिलीप पासवान को जहर देकर जान से करने का प्रयास करने का प्राथमिकी दर्ज है। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र कोर्थु गांव निवासी अमन कुमार झा को सोनबेहट गांव में शराब के नशे में हो हंगामा करते पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि नेउरी गांव के भगलु राम को न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...