रिषिकेष, जून 15 -- पति-पत्नी के विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रायवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक अखिलेश पैन्यूली निवासी कैनाल रोड, गुमानीवाला ऋषिकेश ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। इसमें पुलिस नामजद तहरीर पर पत्नी मनीषा, ससुर लोकेंद्र उनियाल, सास रोशनी देवी, हीरामणि उनियाल, सरोजनी और शुभम उनियाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पत्नी मनीषा निवासी छिद्दरवाला की तहरीर में पति अखिलेश पैन्यूली पर दहेज के लिए प्रातड़ित करने समेत कई आरोप लगाए हैं। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दोनों...