अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- अम्बेडकरनगर। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बेवाना के उपनिरीक्षक रामबली सिंह की टीम ने सिसवा निवासी दहेज उत्पीड़न के वारंटी इकरार अहमद, पुत्र अब्दुल हमीद, नूरजहां बानो पत्नी अजमेर अली व किस्मत जहां पत्नी इकरार अहमद, उपनिरीक्षक रामशंकर सरोज की टीम ने हुसैनपुर सकरवारी निवासी उमेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार को उसके घर से दविश देकर गिरफ्तार किया। हंसवर के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता की टीम ने नरायनपुर प्रीतमपुर निवासी सतीश चन्द्र गौड़ पुत्र रामचन्द्र गौड़ को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...