भदोही, फरवरी 23 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के कोहरान गली तथा तिंलगा गांव में मारपीट हुई थी। मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने पति एवं पत्नी समेत लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। कोहरान गली निवासी जावेद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह मॉडल शाप शराब की दुकान के पास में ही पानी, नमकीन आदि की दुकान चलाते हैं। दुकान पर बैठे थे कि इस दौरान तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट किया। पुलिस ने नगर के तीन लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। इसी तरह तिलंगा गांव निवासी पंकज गौतम ने भी तहरीर दिया। बड़े भाई हरिलाल एवं भाभी राज कुमारी पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पति एवं पत्नी पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...