संतकबीरनगर, जून 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मदरहा गांव में अपने ननिहाल में ही माता-पिता के साथ घर बनाकर रह रहे दो सगे भाइयों को उसके मामा-मामी ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों की मां ने धनघटा पुलिस को तहरीर देकर अपने सगे भाई और भाभी के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के मदरहा गांव निवासी चन्द्रकली पुत्री बाबूलाल ने बताया कि वह ससुराल में पति से विवाद होने के कारण अपने मायके में मदरहा गांव में ही मकान बनाकर तीन बच्चों के साथ रहती है। जिसको लेकर उसका सगा भाई उससे ईर्ष्या-द्वेप रखता है और हमेशा विवाद पर उतारू रहता है। उसके भाई अपनी पत्नी के साथ मिलकर गालियां देते हुए उसके बेटे करन और दीपक को घसीट-घसीट कर लात-मूका और लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिय...