कटिहार, मई 28 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोलासी पुलिस शिविर क्षेत्र के विनोदपुर गांव की पति और पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा दोनों को बेहोशी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन की माने तो विकास कुमार और रेखा देवी की शादी एक माह पहले हुई थी। मंगलवार को दोनों ने किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे दोनों बेहोश हो गये। दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...