कुशीनगर, मार्च 10 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोती छपरा में एक दिन पूर्व पति-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मां रूक रूक बेहोश हो जा रही है। पति-पत्नी की एक साथ सजी चिता पर जलता देख उपस्थित सबकी आंखें नम हो गईं। मोतीछपरा निवासी अजीत पुत्र नंदकिशोर की शादी महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के बेलवा चौधरी निवासी गौतम प्रसाद की बेटी संगीता से 18 दिसंबर 2024 को हुई थी। गौतम प्रसाद के बड़ी बेटी पूजा की शादी मोतीछपरा के सटे गांव सौरहा बुजुर्ग निवासी दयालाल मिस्त्री से हुई है। शनिवार की दोपहर नवदंपति में कहासुनी हुई। इसके बाद संगीता ने एक कमरे में अंदर से फाटक बन्द कर फंदे लटक गई। पत्नी को फंदे से लटकता द...