बगहा, अक्टूबर 12 -- नरकटियागंज, निप्र। विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने में रिमांड पर लिए गए गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव निवासी नितेश कुमार ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। साथ ही उसने बताया कि वह और उसका परिवार काफी डर गया था और रात में ही पंडई नदी के किनारे शव जला दिया गया। यह जानकारी शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने दी है। गौरतलब हो कि विगत 20 जुलाई को मैनाटांड़ थाना के बौद्ध बरवा गांव निवासी सूर्य प्रसाद ने बेटी नेहा कुमारी की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में विवाहिता के पति नितेश कुमार, सर्वेश कुमार, रवेश कुमार, धर्मेश कुमार, पुनीत कुमार, कृष्णावती देवी, शत्रुध्न साह, गुड़िया देवी, अशोक कुमार, हरिनारायण साह के विरुद्ध केस दर्ज किया था। आरोपित गौनाहा थाना के लक्षनौता गांव के निवासी हैं किंतु वर्तमान में नरकट...