हमीरपुर, जनवरी 24 -- मौदहा, संवाददाता। ग्राम बड़ा लेवा में बीती रात पति ने ससुराल पहुंच कर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों के एकत्र होने पर वह अपने साथियों सहित चार पहिया वाहन से भाग निकला। इस मामले में सिसोलर पुलिस का कहना है कि यदि तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। सिसोलर थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ा लेवा निवासी प्रभा सिंह पुत्री लल्लू सिंह का विवाह फतेहपुर के थाना चांदपुर के ग्राम परसेड़ा निवासी भूरा पुत्र गोपाल सिंह के साथ हुआ था। वर्तमान समय में पति से विवाद होने के कारण वह अपने मायके बड़ा लेवा में अपने बच्चों के साथ रह रही है। उसका पति से मुकदमा की अदालत में विचाराधीन है। प्रभा सिंह ने बताया कि उसका पति आए दिन गांव आकर गाली गलौज व बवाल करता रहता है। शुक्रवार की देर रात वह एक चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ आया और गाली गलौज कर उसके दरवा...