फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- नवाबगंज। एक गांव निवासी एक महिला शुक्रवार रात अपनी दो बेटियों के साथ चारपाई पर सोई हुई थी। उसी समय महिला के पति ने किसी बात को लेकर महिला से गाली गलौज करने लगा। महिला ने गाली गलौज का विरोध किया तो पति ने महिला को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीट कर दी। शनिवार सुबह महिला का पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। वह अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया। उसी समय मोबाइल पर महिला के मायके जनपद कन्नौज के एक गांव से उसके पिता ने महिला का हाल जानने के लिए फोन किया तो महिला अपने पिता से बात करते समय रोने लगी। पिता ने रोने का कारण पूछा। तो महिला रोने का कारण बता रही थी। अचानक उसी समय महिला का पति घर पर आ पहुंचा और महिला को फोन पर माता पिता से बात करते देख आग बबूला हो गया। जिस पर पति ने महिला को लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी ।...