बगहा, मई 22 -- बेतिया। लौरिया थाना क्षेत्र के गोबरौर निवासी कृष्ण मोहन साह ने पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी महिला से शादी रचा ली है। पत्नी चांदनी देवी ने पति कृष्ण मोहन साह व ससुराल वालो के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि चांदनी देवी की शिकायत पर पति समेत ससुराल वालो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। चांदनी देवी ने एफआईआर में बताया है कि फरवरी 2023 में उसकी शादी कृष्ण मोहन साह से हुई। शादी के कुछ दिनों बाद से पति, भैसुर रामबाबू साह, श्याम बाबू साह, ससुर जयलाल साह, सास ललिता देवी, देयादिन पूजा देवी दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे। इनकार करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। जहर पिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई। इसके बाद मायके वाले पूछताछ करने उसके ससुराल आए तो स...