प्रयागराज, नवम्बर 6 -- करेली में एक महिला को मोबाइल पर तलाक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने पति व उसके घरवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जीटीबी नगर करेली निवासी 33 वर्षीय गौसिया खान की तहरीर के मुताबिक उनकी शादी 2024 में राजस्थान में झुंझुनू के व्यापारियान मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम कुरैशी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व उसके घरवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। जनवरी 2025 में पति ओमान चला गया तो ससुराली तरह-तरह से उसे परेशान करने लगे और 22 मार्च को घर से भगा दिया। वह अपने पिता के घर चली आई। एक जून को पति ने मोबाइल पर तलाक का संदेश भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...