बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता पति के दो थप्पड़ मारने से नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव निवासी 28वर्षीय रचना पत्नी सुनील कुमार ने गुरूवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को संतुष्टी न होने पर घरवाले उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां पर भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव जा रहे थे। तभी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज में रखवा दिया। मृतका के पति का कहना है कि गुरुवार को उसका साथ पांच ...