पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बा निवासी रश्मि यादव पुत्री धाराजीत ने गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके पति राजेश कुमार अत्यधिक शराबी और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। कई बार समझौता भी हुआ लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोपी दहेज की मांग भी करता है। चार सितंबर 2025 को सुबह नौ बजे पति ने उसे और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। उसके जेवरात छीन लिए। आसपास के लोगों ने एकत्र होकर उसे बचाया। उसके बाद वह अपने बच्चों के साथ मायके में आ गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...