अलीगढ़, जुलाई 27 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर के मालिक चौक में शुक्रवार देर रात 11:00 बजे के करीब नशे में धुत पति ने महिला की गर्दन पर चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला लहू लुहान होकर रोरावार थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि रोरावर थाना क्षेत्र के मलिक चौक जलालपुर निवासी ऊषा देवी पत्नी विजय कुमार ने बताया कि देर रात 11बजे के करीब पति विजय कुमार दारु पीकर के गंदी गंदी गालिया देते हुए की लात घूसों से मारपीट की जब शोर शरावा सुनकर सास ने कमलेश ने मेरी वहन मीना पत्नी संजय को फोन किया मीना अपनी बहन को बुलाकर ले जाओ घर मे झगडा शांत हो जायेगा फोन की सूचना पर मीना और मीना के पति अपने घर से तुर्कमान गेट से मेरे घर आऐ और दोनों...