प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट जा रही एक महिला के साथ उनके पति ने बीच रास्ते में रोककर मारपीट की। यहां तक कि उसका बेटा भी छीनकर अपने साथ लेकर चला गया। उतरांव निवासी बबिता उर्फ संगीता की तहरीर के अनुसार, उसका पति आनंद से विवाद चल रहा है। बीते 29 मई को वह बेटे के साथ हाईकोर्ट जा रही थी। आरोप है कि पति आनंद पीछा करते हुए कचहरी पुलिस चौकी के पास पहुंचा और बेटे को छीनकर गाड़ी में बैठा लिया। विरोध करने पर पिटाई भी की। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पीड़िता की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...