मैनपुरी, जनवरी 12 -- कस्बा के रामलीला मैदान निवासी अमित उर्फ रिंकू पुत्र राजवीर सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। बताया कि उसकी शादी को 7 वर्ष बीत चुके हैं। 5 वर्ष का एक पुत्र है। एक वर्ष से पत्नी पड़ोसी के संपर्क में है। पत्नी आए दिन उसे खाने में नशीला पदार्थ पिछले 1 वर्ष से खिला रही थी। चार दिन पूर्व आरोपी पत्नी ने नामजद युवक के साथ मिलकर उसके गले में गमछा डालकर मारने का प्रयास किया। पत्नी घर में रखे 90 हजार रुपये लेकर मायके चली गई। पीड़ित द्वारा पत्नी पर हत्या के प्रयास का प्रार्थना पत्र देखते ही थाना में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस भेज जांच की गई। कस्बा इंचार्ज शैलेश निगम ने बताया कि आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। मामले में आरोपी बनाए गए युवक ऋषभ यादव का शांतिभंग में चालान किया गया है। हत्या के प्रयास के आरोप में कोई ...