औरंगाबाद, जनवरी 7 -- सलैया थाना क्षेत्र के खजुअतिया गांव में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि राजललन भुइयां ने आपसी बातचीत के दौरान हुए विवाद में अपनी 40 वर्षीय पत्नी मीना देवी को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद महिला की बेटियों ने उसे मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बेटियों के अनुसार मारपीट में महिला के हाथ और पैर टूट गए हैं। मामले की सूचना सलैया थाना को दे दी गई है। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...