हापुड़, अगस्त 25 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने ससुराल में पहुंचकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी ने होने पर विवाहिता का उत्पीड़ कर घर से निकाल दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी बिलाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 18 अगस्त को उसका दमाद न्यू पंचवटी गाजियाबाद निवासी तोसीफ उसके घर पर आया और उसके व उसकी पत्नी के सामने मारपीट कर गाली गलौज करते हुए पुत्री को तीन बार तलाक बोलकर भाग लिया। पीड़ित ने शर शराबा किया तो काफी संख्या में लोग मौके पर आ गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी को पांच वर्ष हो गए। पूर्व में उसकी पुत्री को सास हसमत, ससुर यामीन,...