बलिया, जून 15 -- बांसडीह। इलाके के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी दो बच्चों तथा नगदी व आभूषण के साथ प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। उसका आरोप है कि पत्नी फोन से जान से मारने की धमकी भी दे रही है। पीड़ित का कहना है कि सोशल मिडिया के जरिये एक युवक से जान-पहचान हुई जिसके बाद वह घर आने लगा। इसी बीच कुछ दिनों पहले युवक मेरी पत्नी व बच्चों के साथ ही नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...