मेरठ, जुलाई 18 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले विवाहिता को पति ने पहले तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। अब पति हत्या की धमकी दे रहा है। गुरुवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रशीद नगर निवासी रूबीना ने बताया कि उसकी शादी उन्नीस साल पहले तारापुरी निवासी नदीम के साथ हुई थी, शादी के बाद दो बेटी को जन्म दिया। दो माह पहले दोनो में परिवारिक विवाद होने लगा। मामले इतना बढ़ गया की न्यायालय पहुंचा। जहां विवाहिता ने पति से तीन तलाक ले लिया। तलाक के बाद दोनो बेटी पति के साथ चली गई। पीड़िता का आरोप है कि पति दूसरी शादी कर रहा है। उधर , लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...