गंगापार, जुलाई 12 -- थाना नवाबगंज के लालगोपालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के ससुराल वालों ने शादी के मात्र दो माह के भीतर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक बोल कर पत्नी को घर से भगा दिया। नवाबगंज पुलिस ने पीड़ित विवाहिता से तहरीर लेकर पति समेत सात पर एफआईआर दर्जकर हकीकत खंगाल रही है। तहरीर के मुताबिक पीड़िता की शादी 25 नवंबर 2024 को जौनपुर जनपद में हुई थी। शादी के मात्र दो माह के भीतर ससुराल वालों ने दहेज में दस लाख रुपये व कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। 21 फरवरी 2025 को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक बोल कर घर से भाग जाने को कहा। नहीं जाने पर मारकर फेंकने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, ससुर,...