फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- थाना रामगढ़ में नाजिस पत्नी साजिद निवासी करीमगंज ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पति साजिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी टीचर्स कॉलोनी पिनाहट आगरा ने उसके मायके में फिरोजाबाद आगर मारपीट की। गाली गलौज की। जब विरोध किया तो महिला को जमीन पर गिरा लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगा। कहा कि अगर थाने में शिकायत करने के लिए गई तो उसको जान से मार डालेगा। महिला की मारपीट से मायके में हड़कंप मच गया। घायल महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...