कटिहार, सितम्बर 20 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के ठुठी बाग निमतल्ला में गुरुवार की देर रात पति ने अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दिया है। इस घटना की सूचना पर सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार, गौरव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सुखासन पंचायत के ठुठी बाग निमतल्ला निवासी तल्लू मुर्मू ने अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी ललिता मुर्मू को बेरहमी से पीट पीट हत्या कर दी। वही ग्रामीणों ने बताया कि तल्लू मुर्मू पूर्व में भी दो शादी कर चुका है और अपनी पत्नी से शराब पीकर बार-बार मारपीट किया करता था। जिसके कारण उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी। मृतका ललिता मुर्मू तीसरी पत्नी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की...