पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवगन निवासी शीला देवी पत्नी अवनीश शुक्ला ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके पति शराब पीकर आए दिन गाली गलौच करते हैं। 12 जून को रात एक बजे उसके साथ मारपीट की गई। जिससे वह चोटिल हो गई। उसको जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह वह वहां से भागकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने मेडीकल कराने के बाद गजरौला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...