हाथरस, मई 27 -- पति ने किया आत्महत्या का प्रयास मुरसान। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी युवक का अपने परिजनों व पत्नी से विवाद हो गया। इस बात से गुस्साया युवक कोतवाली के सामने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की जान को बचाया। मुरसान के एक मोहल्ले की रहने महिला ने बताया कि पत्नी व उसके बीच आपसी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते पति पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद महिला का पति ट्रेन से आत्महत्या करने के लिए कोतवाली के सामने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। पीछे पीछे उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चे को लेकर कोतवाली मुरसान के सामने पहुंच गई। महिला के चीखने चिल्लाने पर पुलिसकर्मी कोतवाली से बाहर आ गए और आत्महत्या कर रहे युवक को रेलवे ट्रैक से हटाकर बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...