आगरा, अप्रैल 6 -- शमसाबाद की युवती ने पति व अन्य ससुरालीजन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पति आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शमसाबाद की युवती की शादी जुलाई 2024 में वेस्ट अर्जुन नगर थाना शाहगंज निवासी देवेंद्र के साथ हुई थी। शादी में समर्थ के अनुसार दान-दहेज दिया गया था। फिर भी ससुराली जनसंतुष्ट नहीं थे। एक मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपए की मांग करने लगे। मना करने पर ससुराली जन द्वारा ताने देना एवं भूखी प्यासी रखना दिनचर्या बन गई थी। शादी के चार माह बाद पति उसको मायके छोड़ गया। कई रिश्तेदारों द्वारा समझौते का प्रयास किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। घटना की रिपोर्ट दहेज एक्ट की धाराओं में ससुरालीजन के खिलाफ दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...