गोरखपुर, जनवरी 1 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के माड़र में मंगलवार की रात पैसा नहीं देने पर नशेड़ी पति-पत्नी को पीटकर अधमरा कर दिया। मायके से पत्नी की भाभी ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने शराबी पति, उसकी मां व बहन पर जानलेवा हमला का केस दर्ज कर जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के माट निवासी सोनू की पत्नी पूजा ने तहरीर देकर बताया ननद रीमा की शादी माड़र निवासी दिलीप निषाद से हुई है। पति, सास व ननद रीमा को प्रताड़ित करती है। पति मंगलवार की रात नशे में घर पहुंचा। पत्नी से पैसा मांगने लगा। पत्नी ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इसपर दिलीप ने ईंट से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। सिर में गम्भीर चोट लगने से रीमा का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पति दिलीप, सास कमला देवी, ननद कुसुम पर केस दर्ज कर किया...