कानपुर, अक्टूबर 15 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई की गई। जिसमें कुल 11 प्रकरण आए। जिसमें कोई पति से परेशान था तो कोई सास से। अधिकतर महिलाएं घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद से पीड़ित मिलीं। आयोग की सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को मामला निस्तारित करने के साथ अगली बैठक में जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं का विस्तृत जानकारी भी दी। जनसुनवाई के बाद महिला आयोग की सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जहां पोषण पंचायत के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ बच्चों की भागीदारी रही। जिसका शुभारंभ पूनम द्विवेदी ने पारंपरिक गोदभराई एवं अन्नप्राश...