जौनपुर, सितम्बर 27 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीरीबारी सारेपुर गांव में एक युवक सुबह कपड़े की फेरी लगाने के लिए निकला, इधर, उसकी पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने दावा किया वह आर्थिक तंगी से परेशान थी। किसी समूह से ऋण ले रखी थी। उसकी किस्त देने का समय हो गया था इस लिए तनाव में थी। सारेपुर गांव निवासी विकल निषाद की 30 वर्षीय पत्नी वंदना निषाद समूह के माध्यम से कर्ज ली थी। परिजनों के अनुसार, आर्थिक परेशानियों के कारण वह समय से किस्त अदा नहीं कर पा रही थी। शुक्रवार की सुबह पति से पैसा मांगा तो उसने पैसा पास में न होने के कारण देने में असमर्थता जताई। वह फेरी करने बाहर निकल गया। इसके बाद वह परिचितों से पैसा मांगी लेकिन कही से मिला नहीं। थकहार घर लौटी और कमरा बंद कर साड़ी के सहारे पंखें से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...