कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में गाली-गलौज का विरोध करने पर पत्नी ने पति को सैंडल से पीट दिया। शोर-शराबा सुन अधिवक्तओं ने बीच-बचाव कराया। विवाद उस वक्त हुआ जब दंपति अपने-अपने केस की पैरवी के लिए कचहरी आए थे। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपित पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्वालटोली मकबरा निवासी अकबर अली की तहरीर के अनुसार उनका पत्नी मोना रिजवी से विवाद चल रहा है। मामले में पत्नी ने भरण पोषण और गुजारा भत्ता को लेकर कोर्ट में केस दाखिल किया है। 25 मार्च को केस की पैरवी कर जैस ही कोर्ट के बाहर आए तो पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर पत्नी ने सैंडल उतारकर अकबर के मुंह व सिर पर मारना शुरू कर दिया। नजारा देख अधिवक्ताओं ने जैसे-तैसे बीच बचाव कराया। फिर पत्नी अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग निकली। कोतवाली था...