बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- ककोड़। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसके पति को नशीला पदार्थ खिलाकर तीन लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। तथा कुछ जमीन का बैनामा करा लिया। आरोपियों ने उसके पति को बंधक बनाकर रखा। एग्रीमेंट की बावत रकम उसने वापस कर दी। बिक्री जमीन के रूपए पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बैंक से निकलवा लिये।आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने लौनी शाहदरा दिल्ली निवासी शिवकुमार शर्मा, चांगौली थाना दनकौर निवासी दिनेश कुमार, भौरा निवासी हरीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...