प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति को चकमा देने के लिए 12.80 लाख रुपये चोरी होने की झूठी कहानी गढ़ डाली। इतना ही नहीं, उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को भी इस 'वारदात' की सूचना दी। दरअसल, धूमनगंज की इस महिला की शादी करीब एक साल पहले हुई थी और उसका पति प्राइवेट ड्राइवर है। महिला का आरोप है कि उसका पति कार खरीदने के लिए उसे मायके से पैसे लाने के लिए बार-बार परेशान करता था और मना करने पर मारपीट भी करता था। पति की इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने एक दिन पहले अपने मायके जाकर एक बैग लिया और पति को बताया कि उसमें 12.80 लाख रुपये हैं, हालांकि उसने पति को पैसे दिखाए नहीं। इसके बाद दोनों बाइक से कार शोरूम जा रहे थे। जब पति ऑटो सेल्स चौराहे पर पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने लगा, तो महि...