सोनभद्र, अप्रैल 16 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में बुधवार को थाना क्षेत्र के एक गांव का अजीबो गरीब मामला पहुंचा। तीन बच्चों की एक मां ने थाने पहुंचकर अपने पति के साथ न रहकर देवर के साथ रहने की गुहार लगाई। पुलिस ने महिला को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही। बीजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बच्चां की मां का दिल अपने देवर पर आ गया। जब उसके पति को मामले का पता चला तो घर में क्लेश शुरू हो गया, लेकिन महिला अपने देवर केसाथ रहने को अड़ी रही। बुधवार को इस मामले को लेकर घर में कलह हुई तो महिला बीजपुर थाने पहुंच गई। उसने अपने देवर के साथ रहने की गुहार लगाई। पुलिस ने उसे उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही। इसके बाद मायके पक्ष से परिजनों को बुलाकर महिला को कुछ दिन के लिए मायके भेज दिया गया। प्रभारी ...