प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर निवासी सचिन सरोज की पत्नी रंजना ने गांव के ही तीन लोगों को आरोपी करते हुए कहा कि वह उसके पति को एक माह पूर्व शराब की दुकान पर सेल्समैन बनाने की बात कहकर साथ ले गए थे। अभी एक जून को उसका पति उन आरोपी लोगों के घर वैवाहिक कार्यक्रम में आया था, किंतु घर नहीं आया। जब उसे जानकारी हुई तो वह मिलने के लिए उनके घर गई, तो वे आग बबूला हो गए और उसे पीटने के लिए दौड़ा लिया। बुधवार को अचानक आरोपी के घर की औरते उसके घर आ धमकी और उसे जबरन पीटकर घायल कर दिया। मामले में नामजद तहरीर देते हुए अपने पति को गायब करने का आरोप लगाते हुए उसकी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...