रामनगर, जून 9 -- रामनगर। मोहल्ला खताड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहल्ला खताड़ी कोटद्वार रोड निवासी सोनी नाम की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पति के साथ किराए के कमरे में रहती है। उसी मकान में कुछ अन्य लोग भी किराए पर रहते हैं। रविवार देर रात उसी मकान में रहने वाले तीन चार लोगों ने उसके पति फिरोज के साथ गाली गलौज करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...