लखनऊ, जून 2 -- विकासनगर स्थित सीएमएस स्कूल के पास पति व बच्चों के साथ जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर भाग निकला। पीड़ित परिवार ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया पर वह फर्राटा भरते हुए भाग निकला। तहरीर पर विकासनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जानकीपुरम 60 फिटा रोड निवासी सुरेश कुमार के मुताबिक 30 मई को वह पत्नी मालती व दो बच्चों के साथ बाइक से बाजार गए थे। रात 9:30 बजे वह सीएमएस स्कूल के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चने लूट ली। शोर मचाते हुए उन्होंने बदमाश का पीछा किया पर वह भाग निकला। इंस्पेक्टर विकासनगर आलोक कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...