लातेहार, जून 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसाबार के होलंगटोला में सर्पदंश से महिला चंद्रमणी देवी उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीते दिन पांच बजे अपने घर के आसपास काम कर रही मृतिका चंद्रमनी को एक विषैले सांप ने डंस लिया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इस घटना के बाद आस पास के लोगों ने महिला के बेहोश होने की सूचना उसके पति को दी। जहां महिला पर पानी का छिड़काव किया गया, हालांकि महिला थोड़ा होश में आई और उसने अपने पति भोला गंझू को एक सांप से डंसने की बात कहीं। जिसके बाद पति ने ओझागुणी के माध्यम से अपनी पत्नी का इलाज करने का प्रयास किया, परंतु पत्नी की स्थिति और बिगड़ती चली गई। अंतत: उसे लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक सुदामा राम ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर सदर अस्पताल, लातेहार के डॉ सु...