कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- संदीपन घाट थाने के कयामुद्दीनपुर गांव की महिला ने पति पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला ने सोमवार को थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कयामुद्दीनपुर गांव की लीला देवी ने बताया कि उसके पति श्याम करन पटेल ने दूसरी शादी कर रखी है। वह अपने पति से अलग रहती है। उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है। इसी बात को लेकर उन दोनों का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमें में सुलह करने को लेकर पति आए दिन दबाव बनाता रहता है। सुलह न करने वह जान से मारने की धमकी देता रहता है। महिला को आशंका है कि उसका पति कभी भी उसकी हत्या कर सकता है। सोमवार को महिला ने थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंद...